बहादरपुर जट में पूर्व विधायक चैंपियन का पुतला दहन, दलित समाज में उबाल।।

बहादरपुर जट में पूर्व विधायक चैंपियन का पुतला दहन, दलित समाज में उबाल

 

रिपोर्ट दीपक राजपूत

 

पथरी। खानपुर के पूर्व विधायक कुँवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ बहादरपुर जट में दलित समाज का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार देर शाम पूर्व ग्राम प्रधान विकास कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव के चौराहे पर चैंपियन का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

 

दलित समाज के लोगों का आरोप है कि चैंपियन ने हाल ही में हुई एक तेहरी के दौरान उनके समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और दूसरे समुदाय को भड़काने की कोशिश की। इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक चैंपियन फेसबुक से अपनी पोस्ट हटाकर सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तब तक गांव-गांव में उनके पुतले दहन किए जाएंगे।

 

पूर्व प्रधान विकास कुमार ने बताया कि गांव के बाबीत चौधरी की मौत के बाद जेल से उनके बेटे जतिन चौधरी को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था। इसी दौरान जतिन ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दलित समाज और खुद उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे। इसके बाद तेहरी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक चैंपियन ने भी जतिन का पक्ष लेते हुए दलित समाज पर टिप्पणी की, जिससे नाराजगी और बढ़ गई।

 

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पूर्व विधायक जल्द माफी नहीं मांगते तो विरोध और उग्र रूप ले सकता है।