*Haridwar: मनसा देवी की पहाड़ी पर भारी भूस्खलन, सड़क पर दरारें पड़ने से बढ़ा खतरा*
रिपोर्ट दिशा शर्म
हरिद्वार में लगातार बारिश के कारण मनसा देवी पहाड़ी पर बड़ा भूस्खलन हुआ है जिससे हिल बाइपास का हिस्सा ध्वस्त हो गया है। पहाड़ी और सड़क पर दरारें आने से बस्तियों रेलवे लाइन और हरकी पैड़ी को खतरा है। भूवैज्ञानिकों ने निरीक्षण कर ट्रीटमेंट का सुझाव दिया है। राजाजी टाइगर रिजर्व ने लोगों को अलर्ट किया है क्योंकि पहाड़ तेजी से खिसक रहा है।
लगातार हो रही वर्षा ने हरिद्वार की शिवालिक पर्वत माला को भी हिला दिया है। मनसा देवी की पहाड़ी पर करीब 300 मीटर क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ है। जिससे पहाड़ी और हिल बाइपास की सड़क पर दरारें पड़ गई हैं।
इस भूस्खलन से तलहटी पर बसी दो बस्तियों के सैकड़ों परिवारों और हरिद्वार देहरादून-ऋषिकेश रेलवे लाइन सहित हरकी पैड़ी पर भी खतरा मंडराने लगा है। खतरे की जद वाले भीमगोड़ा क्षेत्र में तो राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने लोगों को अलर्ट करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।