भव्य दीपावली मिलन व विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह में चमके समाजसेवी और पत्रकार
— जनहित इंडिया मीडिया ग्रुप ने सम्मानित किए समाज के प्रेरणास्रोत
रिपोर्ट– अरुण कश्यप
हरिद्वार। जनहित इंडिया मीडिया ग्रुप द्वारा शुक्रवार को कनखल-लक्सर रोड स्थित स्वयंवर पैलेस में भव्य दीपावली मिलन एवं विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि नगर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, एसडीएम जितेंद्र कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला तथा होमगार्ड्स मंडलीय कमांडेंट गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों, समाजसेवियों और सेवाभावी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने कहा कि पत्रकार और समाजसेवी समाज के दर्पण की भूमिका निभाते हैं। इनके बिना समाज की सच्ची तस्वीर सामने नहीं आ सकती। उन्होंने जनहित इंडिया मीडिया ग्रुप को इस सार्थक पहल के लिए बधाई दी।
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी और पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और जनसेवा के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। वहीं, एसपी सिटी पंकज गैरोला और होमगार्ड्स कमांडेंट गौतम कुमार ने कहा कि समाज में बेहतर कार्य करने वालों का सम्मान, न केवल उनकी प्रेरणा बढ़ाता है, बल्कि दूसरों के लिए भी मिसाल बनता है।
जनहित मीडिया ग्रुप के संपादक दीपक राजपूत ने कहा कि जनहित मीडिया ग्रुप समाज की उन दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करेगा जो अभी तक मूल धारा से दूर है,जनहित मीडिया ग्रुप सच्चे रूप में एक सच्चे मीडिया संस्थान के रूप में काम करेगा
इस अवसर पर एआरटीओ निखिल शर्मा और नेहा झा ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जनहित कार्यों में जुटे लोगों को पहचान और सम्मान देना समाज में सकारात्मकता लाने का कार्य करता है।
समारोह में पत्रकार रामेश्वर गॉड, वासुदेव राजपूत, हरि गौतम, प्रवीण दीपक चौहान, अमितनंद, जोगिंदर मावी, रजत चौहान, मनोज कश्यप, बलराम कश्यप, मनु गुप्ता, डॉ. अखिलेश चौहान, राघवेंद्र और इरशाद अली, संगीता प्रजापति, नेहा मलिक, योगी रजनीश , मनोज निषाद,आदि को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पत्रकार अरुण कश्यप, सुशील शर्मा, प्रदीप रघुवंशी, गौरव कुमार, मोहित प्रधान, रजनीश सैनी, रजत टंडन,दिशा शर्मा और रश्मि कश्यप सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
अंत में प्रधान संपादक दीपक राजपूत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रुप का उद्देश्य समाज में सेवा, सत्य और सराहना की भावना को बढ़ावा देना है।