मोदी से बापू तक के जन्मदिवस तक आयोजित होगा ये बड़ा आयोजन।।

मोदी से बापू तक के जन्मदिवस तक आयोजित होगा ये बड़ा आयोजन

स्वास्थ्य सचिव का बड़ा बयान

 

हरिद्वार में भी तैयारियां जोरों पर

 

रिपोर्ट:दीपक राजपूत, हरिद्वार

हरिद्वार ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस अवसर पर हरिद्वार में भी व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सोमवार को विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्वास्थ्य पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, विधायक भगवानपुर ममता राकेश, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, सीडीओ आकांक्षा कोण्डे सहित स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। स्वास्थ्य पखवाड़ा इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य इलाज उपलब्ध कराना और लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करना है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों का रोस्टर तैयार कर जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों और संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचे। शिविरों में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण पर जोर दिया जाएगा।

सीएचसी स्तर तक हृदय रोग, मधुमेह, स्त्री रोग, बाल रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे, साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे।

डॉ. राजेश कुमार ने क्षय रोग उन्मूलन पर विशेष जोर देते हुए “निक्षय मित्र योजना” के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की। साथ ही, अल्ट्रासाउंड केंद्रों और झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर स्वास्थ्य शिविरों को सफल बनाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।

 

*ये रहेंगी पखवाड़े के दौरान मुख्य गतिविधियां*

 

महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष शिविर

हृदय रोग, मधुमेह, स्त्री रोग, बाल रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध

रक्तदान शिविर का आयोजन

टीबी उन्मूलन के लिए “निक्षय मित्र योजना” को बढ़ावा

अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र और झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई,हरिद्वार जिले में स्वास्थ्य पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है, ताकि यह अभियान जन-जन तक पहुंच सके।