हरिद्वार पुलिस के जांबाजों को सम्मान: अगस्त माह के श्रेष्ठ पुलिसकर्मी हुए सम्मानित।
रिपोर्ट: दिशा शर्मा।
जनहित इंडिया
_______________________
हरिद्वार। जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और जनता का विश्वास बनाए रखने में पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका होती है। इसी कड़ी में एसएसपी हरिद्वार ने अगस्त माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 पुलिसकर्मियों को “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” सम्मान से सम्मानित किया।
सम्मानित पुलिसकर्मियों में कोतवाली नगर से कांस्टेबल अमित भट्ट, थाना श्यामपुर से कृष्ण कुमार, थाना कनखल से प्रलव चौहान, ज्वालापुर से गणेश तोमर व दिनेश वर्मा, रानीपुर से उपनिरीक्षक विकास रावत, उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल उदय नेगी और संजय सिंह सहित विभिन्न थानों, इकाइयों और विशेष शाखाओं के पुलिसकर्मी शामिल रहे।
एसएसपी ने सभी जांबाज पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस की मजबूती जनता के विश्वास और कर्मियों की निष्ठा व मेहनत पर निर्भर करती है। उन्होंने पुलिस बल को कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा करने और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के उत्साह और मनोबल को बढ़ाने के लिए एसएसपी ने उनके कार्यों की सराहना की और इसे जिले की बेहतर कानून व्यवस्था का प्रतीक बताया।