भगवतीपुरम कॉलोनी में सड़क का शिलान्यास,
क्षेत्रवासियों ने कहा धन्यवाद प्राधिकरण।
रिपोर्ट: मोहित प्रधान
हरिद्वार। लक्सर रोड स्थित भगवतीपुरम कॉलोनी में रविवार को एक बड़ी इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। यह सड़क पाठशाला से लेकर क्योर वेल अस्पताल तक लगभग 80 मीटर लंबी बनाई जाएगी। इसके निर्माण से न केवल भगवतीपुरम कॉलोनी के निवासियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि ग्राम अजीतपुर और ग्राम जियापोता के ग्रामीणों को भी बड़ी राहत प्राप्त होगी। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों बच्चों का आना-जाना रहता है। बरसात के दिनों में कीचड़ और पानी भरने के कारण बच्चों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क बनने से अब उन्हें इन समस्याओं से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर कॉलोनाइजर शिवकुमार चौहान ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की प्रेरणा से हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह के निर्देशों के अनुसार इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है ,
पाठशाला प्रबंधक पत्रकार अरुण कश्यप ने इसके लिए अथक प्रयास और भागदौड़ भी की
यह सड़क क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त करेगी बल्कि आस-पास के गांवों के लोगों के लिए भी सुविधा का माध्यम बनेगी।
स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में पक्की सड़क की मांग की जा रही थी। अब सड़क बनने से क्षेत्र का विकास और तेज गति से होगा। शिलान्यास समारोह के अंत में सभी ने मिलकर सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से
मदन सिंह कश्यप, दिनेश कश्यप, गोवर्धन कश्यप, आकाश कश्यप, कॉलोनी के अध्यक्ष संजय भाटी,
अशोक बिष्ट ,डिकर सिंह , कृपाल सिंह ,कृपाल तोमर , अजय रौतैला धर्मेंद्र , राहुल कश्यप ,शिवम् आदि मौजूद रहे ।