धनौरी मेडिकल कॉलेज परिसर में घूमता दिखा गुलदार, छात्रों में दहशत
श्याम सुन्दर, रूड़की
रूड़की के धनौरी क्षेत्र स्थित जस्सावाला रोड पर बने महर्षि दयानंद मेडिकल साइंस कॉलेज में गुलदार के घुस आने से हड़कंप मच गया। देर रात गुलदार दीवार फांदकर कॉलेज परिसर में दाखिल हुआ और लंबे समय तक इधर-उधर घूमता रहा। उसकी हरकतें कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं।
गुलदार की मौजूदगी की सूचना फैलते ही छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। कॉलेज प्रबंधक अश्विनी सैनी ने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई है और गुलदार को पकड़ने की मांग की गई है।
हालांकि, अब तक वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, गुलदार के आतंक से कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।