एसीएमओ के चालक ने आखिर क्यों की ब्यूटी पार्लर वाली महिला मित्र की हत्या।।

एसीएमओ के चालक ने आखिर क्यों की ब्यूटी पार्लर वाली महिला मित्र की हत्या,

इलाके में सनसनी

 

रिपोर्ट दीपक राजपूत

 

हरिद्वार। हरिद्वार में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एसीएमओ के चालक ने अपनी महिला मित्र की बेरहमी से हत्या कर दी। शुक्रवार तड़के घटना का खुलासा होने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।मृतका की पहचान पिंकी (35) के रूप में हुई है, जो शिवलोक कॉलोनी की रहने वाली थी और एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पुलिस के अनुसार, जिला अस्पताल में तैनात चालक मुकेश पुजारी का पिंकी से नजदीकी संबंध था। गुरुवार देर रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मुकेश ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

वारदात की जानकारी शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे मिली, जब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश को हिरासत में ले लिया।

एसपी सिटी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग और विवाद की बात सामने आ रही है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और घटना के पीछे के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद होगा।

इस दिल दहला देने वाली वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं।