नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा अफवाहों पर लगी लगाम।।

नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा

अफवाहों पर लगी लगाम।

कुंभ के लिए होगी सिर्फ वैकल्पिक व्यवस्था।

 

रिपोर्ट: दीपक राजपूत

 

हरिद्वार। कुंभ मेले को लेकर हरिद्वार के बस अड्डे को स्थाई रूप से हटाए जाने की चल रही चर्चाओं पर मेला प्रशासन ने स्पष्टता दी है। अधिकारियों का कहना है कि हरिद्वार का मौजूदा बस अड्डा स्थाई रूप से हटाने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव नहीं है, बल्कि कुंभ के दौरान बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए सिर्फ वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की जा रही है।

कुंभ मेला प्रशासन के अनुसार, कुंभ के समय लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं, जिससे बस अड्डे पर अत्यधिक भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन वैकल्पिक बस स्टैंड के लिए नई जगह की तलाश कर रहा है, ताकि कुंभ के समय यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।

अधिकारियों ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि स्थाई बस अड्डा वर्तमान में हरिद्वार शहर में ही रहेगा और केवल कुंभ मेले की अवधि के लिए अस्थाई रूप से बसों का संचालन अन्य स्थान से किया जाएगा।

इस घोषणा के बाद शहरवासियों और व्यापारियों में राहत की भावना है, क्योंकि स्थाई बस अड्डा हटने की खबरों से लोग काफी चिंतित थे।