दुस्साहस: आबकारी विभाग में घुसकर महिला कर्मचारी से अभद्रता और छेड़खानी।

दुस्साहस: आबकारी विभाग में घुसकर महिला कर्मचारी से अभद्रता और छेड़खानी

जातिसूचक टिप्पणी कर दी धमकी, सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज

 

रिपोर्ट: दीपक राजपूत

हरिद्वार।

जिला मुख्यालय स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाहरी व्यक्ति ने सरकारी दफ्तर में घुसकर महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता और छेड़खानी की। इस दौरान आरोपी ने महिला कर्मचारी को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया और धमकी दी। घटना के बाद पीड़िता ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पीड़िता रितु, जो पिछले आठ वर्षों से आबकारी विभाग में कार्यरत हैं, ने बताया कि परसो दोपहर लगभग 3:30 बजे रोहिताश शर्मा नामक व्यक्ति किसी कार्य से कार्यालय आया और थोड़ी देर बाद चला गया। कुछ समय बाद वह दोबारा लौटा और अचानक उनके साथ अभद्रता व छेड़खानी करने लगा। इस दौरान उसने उन पर वीडियो रिकॉर्डिंग का झूठा आरोप लगाते हुए उनका मोबाइल फोन छीनकर जांचा।

 

रितु के मुताबिक, आरोपी ने धमकी दी –

“मैं तेरे खिलाफ आरटीआई डालूंगा, तब तुझे नौकरी का असली मतलब समझ में आएगा। तूने अपनी जाति के दम पर नौकरी पाई है, मैंने कई सरकारी कर्मचारियों की नौकरी खाई है, तू भी नहीं बचेगी।”

 

पीड़िता का कहना है कि अपने आठ साल के कार्यकाल में उन्होंने कभी इस तरह की अभद्रता और मानसिक उत्पीड़न का सामना नहीं किया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

 

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।