धामी कैबिनेट की बैठक: ट्रैफिक सुधार से लेकर कुक्कुट आहार सब्सिडी तक 6 बड़े फैसले।।

धामी कैबिनेट की बैठक: ट्रैफिक सुधार से लेकर कुक्कुट आहार सब्सिडी तक 6 बड़े फैसले

 

रिपोर्ट दीपक राजपूत

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 6 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इनमें देहरादून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड नाम से स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) के गठन को मंजूरी दी गई।

 

इसके साथ ही राज्य सरकार ने कुक्कुट पालकों को बड़ी राहत देते हुए कुक्कुट आहार सब्सिडी योजना को भी हरी झंडी दी। इसके तहत पर्वतीय जिलों में कुक्कुट पालकों को प्रति किलो आहार पर ₹10 की सब्सिडी दी जाएगी।

 

कैबिनेट में पारित प्रमुख प्रस्ताव

 

1. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भोपाल और उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सहयोग से देहरादून में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय सम्मेलन (12–13 अप्रैल 2025) पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति हेतु नियमावली 2017 में छूट।

 

 

2. राज्य के 9 जिलों में कुक्कुट पालकों को आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी।

 

 

3. उधमसिंह नगर जिले में ग्राम फाजलपुर महरौला, रुद्रप्रयाग की 9.918 हेक्टेयर भूमि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित।

 

 

4. नैनीताल हाईकोर्ट में अधिवक्ता कार्यालय हेतु 2 पदों को मंजूरी।

 

 

5. आशुलिपिक संवर्ग में वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव और आशुलिपिक का एक-एक नया पद सृजन।

 

 

6. उत्तराखंड सेवा का अधिकार का नौवां वार्षिक प्रतिवेदन 2023–24 विधानसभा पटल पर रखने की स्वीकृति।