नवरात्रों की रौनक: बाजारों में सजी दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़, खराब मौसम से व्यापार पर असर
रिपोर्ट: रजनीश सैनी, जनहित इंडिया
लक्सर। सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों को लेकर बाजारों में खास रौनक देखने को मिल रही है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी। पर्व को लेकर लोगों ने घरों और दुकानों पर विशेष तैयारियां की हैं।
बाजारों में माता की भव्य तस्वीरें और मिट्टी से बनी प्रतिमाएं ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। हालांकि, दुकानदारों का कहना है कि इस बार मौसम की वजह से ग्राहकों की भीड़ कम है। दुकानदार सचिन प्रजापति ने बताया कि लगातार पानी भरे रहने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं। साथ ही खराब मौसम के चलते मिट्टी से सामान बनाने में भी दिक्कत आई है, जिससे पिछले सालों की तुलना में कम माल उपलब्ध हो पाया है।
इसके बावजूद बाजारों में उत्साह का माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु नवरात्रों की तैयारियों में जुटे हैं।