Uttarakhand News: कम होगी महंगाई, त्योहारी सीजन से पहले उत्तराखंड में GST की नई दरें जारी.. इस दिन से लागू।।

 

 

Uttarakhand News: कम होगी महंगाई, त्योहारी सीजन से पहले उत्तराखंड में GST की नई दरें जारी.. इस दिन से लागू

उत्तराखंड में दीपावली और दशहरे के त्योहारी सीजन से पहले जीएसटी की नई संशोधित दरें जारी हुई हैं। जीएसटी की तरह में यह परिवर्तन 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे।

रिपोर्ट- रजत (जनहित इंडिया)

देहरादून: 17 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में उत्तराखंड सरकार ने भी 18 सितंबर को जीएसटी को लेकर नई अधिसूचना जारी कर दी है। त्योहारी सीजन से पहले उत्तराखंड में जीएसटी की संशोधित दरें जारी हो गई हैं।

उत्तराखंड में वित्त विभाग ने राज्य में प्रमुख उपभोक्ता सामान और सेवाओं पर 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी की संशोधित दरें जारी कर दी है। ज्यादातर सेवाओं और वस्तुओं की जीएसटी दरों में कमी होने से त्योहारी सीजन से उपभोक्ताओं भारी राहत मिलेगी। सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने बताया कि जीएसटी परिषद की 56 वीं बैठक में लिए गये निर्णयों के क्रम में केन्द्र सरकार द्वारा दिनांक 17.09.2025 को कर दर निर्धारण सम्बन्धी विभिन्न अधिसूचनाएं जारी की गयी है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य द्वारा भी दिनांक 18.09.2025 को विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर कर दरों को निर्धारित किये जाने सम्बन्धी अधिसूचनाएं जारी कर दी गयी हैं। इन अधिसूचनाओं के माध्यम से कर की दरों में किया गया परिवर्तन दिनांक 22.09.2025 से लागू होगा।