अब संभल जाइए! बिना हेलमेट चलाया तो ई-चालान घर बैठे देगा दस्तक
रिपोर्ट दिशा शर्मा
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सड़क सुरक्षा बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी—“बेखौफ चलाओगे तो चालान खुद घर आ जाएगा!”। बैठक में तय हुआ कि तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट वालों की अब खैर नहीं। अब हर चौराहे पर बढ़ेंगे सीसीटीवी कैमरे और स्पीडगनें, यानी रैश ड्राइविंग करने वालों की गाड़ी सीधा कानून के जाल में फँस जाएगी।
स्कूल बसों की भी होगी पूरी तरह चेकिंग—शीशे, ग्रिल, जीपीएस और महिला कंडक्टर तक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। खास बात यह रही कि ‘गुड सेमेरिटन’ शैलेश शर्मा को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सड़क हादसे में घायलों की जान बचाई थी।
सहायक परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि बिना हेलमेट वालों पर कार्रवाई पहले से तेज हो चुकी है और अब चालान की रफ्तार इतनी होगी कि बाइक से भी तेज घर तक पहुँच जाएगा।
जिलाधिकारी ने साफ कहा—“नियम मानो, वरना चालान मानो!”। बैठक में एनएचएआई से लेकर ट्रैफिक पुलिस तक सभी अधिकारी मौजूद रहे और तय हुआ कि सड़कें भी दुरुस्त होंगी और नियम तोड़ने वालों की जेब भी।