स्टाफ की कमी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नही मिल पा रही समुचित स्वास्थ्य सेवाएं ।

स्टाफ की कमी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नही मिल पा रही समुचित स्वास्थ्य सेवाएं ।

 

रिपोर्ट रजनीश सैनी 

जनहित इंडिया 

 

खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजकल परेशानी से जूझ रहा है इस स्वास्थ्य केंद्र पर 66 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है लेकिन यहां चिकित्सक व स्टाफ की कमी के चलते समुचित सेवाएं नहीं मिल पा रही है खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुराने जमाने की एक्स-रे मशीन है जो अब ठीक से काम नहीं करती साथ ही पैथोलॉजी की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है मरीज को भर्ती करने के लिए बेड तो है लेकिन उनका ध्यान रखने के लिए स्टाफ व डॉक्टर नहीं है ऐसे में आप समझ सकते हैं कि खानपुर क्षेत्र के लोगों के साथ स्वास्थ्य को लेकर किस तरह का व्यवहार हो रहा होगा जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है वह खुद ही परेशानियों से जूझ रहा है ऐसे में सेवाएं देने की बात करना आम आदमी के साथ धोखा करना है सरकार व विभाग लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के बड़े-बड़े दावे करते नहीं थक रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है खानपुर जैसे पिछड़े क्षेत्र में अगर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही है तो अपने आप में स्वास्थ्य को लेकर क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है जब हमने इस प्रकरण को लेकर खानपुर के चिकित्साधिकारी डॉक्टर जॉर्ज सैमुअल से बात की तो उन्होंने माना कि वास्तव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में स्टाफ की भारी कमी है जिसके चलते हम 24 घंटे सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं हमारे पास इमरजेंसी सेवाएं देने के लिए स्टाफ नहीं है जिसके चलते हम इमरजेंसी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं हम लोगो को 24 घण्टे सेवाएं देना चाहते है लेकिन उसके लिये स्टाफ की जरूरत है जो हमारे पास नही है जिसकी कमी के हम समूचित सेवाएं नही दे पा रहे है ।