जनहित इंडिया -पथरी थाना क्षेत्र में स्थित कटारपुर गांव में युवक को गोली मार कर किया गंभीर रूप से जख्मी।।

जनहित इंडिया – पथरी थाना क्षेत्र में स्थित कटारपुर गांव में युवक को गोली मार कर किया गंभीर रूप से जख्मी

रिपोर्ट- रजत (जनहित इंडिया)

==================

पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर गांव में एक युवक अर्जुन नामक युवक को किसी अनुज नामक युवक ने गोली मार दी है। अर्जुन को फिलहाल न्यू मल्टीस्पेसिलेट अस्पताल (कनखल) में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी उसी गांव का बताया जा रहा है जिस गांव में अर्जुन रहता है, पुलिस फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।