अवैध खनन पर कार्यवाही एक ट्रैक्टर ट्रोली सीज
रिपोर्ट — रजनीश सैनी
जनहित इंडिया
लक्सर — देर रात उस समय खनन माफियाओं में हड़कम मच गया जब जिला खान अधिकारी ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध औचक निरीक्षण किया। आप को बता दे कि जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम रजा ने देर रात को लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर सीज कर दिया। जिससे कि अवैध खनन करने वालों में हड़कम मच गया। जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम रजा ने बताया कि काफी समय से अवैध खनन कि शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसी लिए आज मेरे द्वारा टिम गठित कर अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाया गया है जिसमें कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका गया जो कि अवैध खनन सामग्री से भरा हुआ था। वाहन स्वामी के पास कोई खनन संबंधी दस्तावेज नहीं होने के कारण उक्त वाहन को रायसी पुलिस चौकी लाया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली को रायसी पुलिस चौकी के सपुर्द कर उसे सीज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।