सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राणा और बिजेंद्र सिंह बने इंस्पेक्टर
रिपोर्ट– रजत (जनहित इंडिया)
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति सूची में जनपद हरिद्वार में तैनात सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राणा और सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। पदोन्नति की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस परिवार में खुशी का माहौल देखा गया। शनिवार को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारियों के कंधों पर तीसरा स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोनों पदोन्नत अधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। एसएसपी ने अरविंद सिंह राणा और बिजेंद्र सिंह को निष्ठा, परिश्रम और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और इस उपलब्धि पर मुंह मीठा कर जश्न मनाया।