बिना परिवहन कर्मचारी के सूना पड़ा मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं ।।

बिना परिवहन कर्मचारी के सूना पड़ा मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं 

 

श्याम सुन्दर 

जनहित इंडिया 

 

रुड़की: मंगलौर बस स्टैंड पर पिछले कई महीनों से परिवहन विभाग का कोई भी कर्मचारी ने होने की वजह से सूना पड़ा रहता है पूरा मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड मात्र पी आर डी जवानों के भरोसे पर चल रहा है न ही यात्रों के लिए कोई सुविधा न ही पानी न ही अच्छे शौचालय और न ही यात्रों के लिए बैठने कि कोई व्यवस्था बद से बद्तर हालत में पड़ा बस स्टैंड

 

दरअसल आपको बता दें की उत्तराखंड परिवहन विभाग की गाड़िया मंगलौर बस स्टैंड के अन्दर ने आने से मंगलौर क्षेत्र व आस पास के यात्रों में भारी रोष दिखाई दे रहा है वही उत्तराखंड के मंगलौर कस्बे में करोड़ो रूपये की लागत से बना बस स्टैंड लावारिस हालत में पड़ा हुआ है हालांकि रोड़वेज विभाग के अधिकारियों ने आदेशों के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की कोई भी मंगलौर से गुजरने वाली हर गाड़ी को पांच से दस मिनट तक मंगलौर बस स्टैंड पर रुकना होता है लेकिन रोडवेज के बदहाल होने के कारण रोडवेज की गाड़ी भी अन्दर तक नहीं आती बहार से ही निकल जाती है जहाँ निगम के कर्मचारी को आने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की हर उस गाडी की एंट्री करनी पड़ती है जो गाड़ी वहा से गुजरती है और मंगलौर की एक मोहर लगाकर उस गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया जाता है पर कुछ दिनों पहले रोडवेज के कर्मचारी रिटायर्ड हो गए हैं जबसे यहाँ पर मात्र पी आर डी के जवानों की तैनाती रहती है और उत्तराखंड परिवहन निगम की कोई भी गाड़ी रोडवेज में प्रवेष नही करती बल्कि पी आर डी का जवान ही परिचालक को बस में ही स्लिप पकड़ा लाता है और एंट्री कर आगे के लिए रवाना करता है रोडवेज बसें अन्दर के आने के कारण मंगलौर से जाने वाली सवारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि मंगलौर कस्बे में मार्किट भी है और काभी संख्या में यहां से यात्री जातें हैं लेकिन कहीं न कहीं रोड़वेज बस चालक व परिचालक की भी ग़लती है जो गाड़ी को हाईवे पर ही खड़ी करके सवारियों को उतरने चढ़ने का काम करते हैं जिससे कई बार हादसे भी हो चुकें हैं कई सावरिया चोटिल भी हो चुकी है वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद मंगलौर के द्वारा बनाये गए शौचालय भी बसों के ना आने से बद से बद्तर हालत में पड़े हुए सवारियों व आम जन के लिए लगाया गया ठंडे पानी का रेफ्रिजरेटर भी काफी दिनों से ख़राब पड़ा होने के कारण पानी के लिए लोग तरस रहे जगह जगह सफाई व्यवस्था भी नहीं है इस मामले में जब रूडकी ए जी एम अमिता सैनी से मीडिया के द्वारा जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया मंगलौर बस स्टैंड के मामले में अधिकारी भी बचते नजर आ रहे हैं वही समाजसेवी और मंगलौर विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ें काजी मोनिश ने पहले भी मंगलौर बस स्टैंड को लेकर आवाज उठाई थी लेकिन किसी प्रशानिक अधिकारी की आंखें नहीं खोली और अब दोबारा फिर मंगलौर बस स्टैंड को सुचारू रूप से चलने के लिए आवाज उठा रहे हैं आखिरकार देखना होगा कि इस पर प्रशासनिक अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं या फिर मंगलौर में आने वाले यात्रियों को रोडवेज बस सेवा से वंचित रखा जाता है यह तो आने वाले समय पर निर्भर करता है