कटारपुर फायरिंग कांड का खुलासा, मुख्य आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार
रिपोर्ट– रजत टंडन
जनहित इंडिया (हरिद्वार)
हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के बहुचर्चित कटारपुर फायरिंग प्रकरण का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एसएसपी हरिद्वार की लीडरशिप में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना लगभग 7:30 बजे ग्राम कटारपुर में हुई थी। गांव निवासी अनुज ने मामूली विवाद के चलते अपने ही पड़ोसी अर्जुन पुत्र सुरेंद्र पर तमंचे से फायर झोंक दिया था। गोली लगने से अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। घायल की पत्नी की तहरीर पर थाना पथरी में अनुज समेत सात नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना पथरी पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और भट्टा तिराहे के पास से आरोपी अनुज को दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। अभियोग में अब आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
गिरफ्तार आरोपी अनुज (20 वर्ष) ग्राम कटारपुर निवासी है। पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान हुए विवाद में उसने अर्जुन को जान से मारने की नीयत से फायर किया था। पुलिस टीम में उ0नि0 अशोक सिरसवाल, अ0उ0नि0 मुकेश राणा, कानि0 जयपाल चौहान और कानि0 दौलत राम शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।