हरिद्वार के कनखल के रहने वाले 18 वर्षीय सुमित चौधरी उर्फ (पंछी) पुत्र पप्पन नामक युवक की कल रात्रि अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है
रिपोर्ट– रजत टंडन
जनहित इंडिया
जनहित इंडिया हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां 18 वर्षीय सुमित चौधरी पुत्र पप्पन की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद घायल सुमित को परिजन तत्काल भूमानंद अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूरी जानकारी ली। वहीं कनखल थाने से डॉक्टर रविंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद मृतक सुमित के घर में मातम पसर गया। परिजन गम और आक्रोश से बेसुध हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी साक्ष्यों और चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं।
युवक की इस निर्मम हत्या ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मोहल्ले में चर्चा है कि सुमित का हाल के दिनों में कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, हालांकि पुलिस ने अभी इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और परिजनों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द सख्त सजा दिलाई जाएगी।