लक्सर पुलिस ने नशे के 285 कैप्सूलों के साथ रिजवान को किया गिरफ्तार।

लक्सर पुलिस ने नशे के 285 कैप्सूलों के साथ रिजवान को किया गिरफ्तार।

 

रिपोर्ट रजनीश सैनी 

जनहित इंडिया 

 

लक्सर पुलिस ने नशा करने के लिए प्रयोग होने वाले 285 प्रतिबंधित कैप्सूल लेकर आ रहे कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को पेट्रोलिंग के दौरान रायसी चौकी इंचार्ज नीरज रावत ने रायसी भगतनपुर रोड से दबोच लिया। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे संबंधित कोर्ट में पेश कर रही है। लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि सोमवार रात को रायसी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई नीरज रावत अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान वे भगतनपुर गांव से रायसी जाने वाले रोड पर पहुंचे, तो उन्हें एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोक लिया, और पूछताछ की, तो युवक घबराकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर टीम ने उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड साल्ट के 285 कैप्सूल बरामद हुए। इंचार्ज नीरज रावत ने क्षेत्रीय ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती से फोन पर इस बाबत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इन कैप्सूलों में नशा करने वाले साल्ट की काफी मात्रा होती है, जिस कारण सरकार ने उन्हें प्रतिबंधित श्रेणी में रखा है। इसके बाद पुलिस आरोपी रिजवान पुत्र शफीक निवासी ग्राम नहन्दपुर को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई, जहां उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह नशीली दावों को खरीदने बेचने का काम करता है। उक्त कैप्सूल किसी ग्राहक को देने के लिए ही वह जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आरोपी को कोट में पेश किया जा रहा है ।