हरिद्वार पुलिस की सूझबूझ से बची युवक की जान
आर्थिक तंगी से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, पुलिस ने समझाकर उतारा नीचे
रिपोर्ट दिशा शर्मा
लक्सर। पैसों के विवाद को लेकर परिजनों से नाराज 21 वर्षीय युवक ने मंगलवार को ग्राम हबीबपुर में पानी की टंकी पर चढ़कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया। मौके पर चौकी इंचार्ज रायसी उपनिरीक्षक नीरज रावत पुलिस टीम के साथ पहुंचे और सूझबूझ दिखाते हुए युवक से संवाद किया।
युवक के आर्थिक संकट को समझकर चौकी प्रभारी नीरज रावत ने मौके पर ही अपने जेब से मदद का आश्वासन दिया और समझदारी से युवक का विश्वास जीता। पुलिस की इस पहल से युवक शांत हुआ और सुरक्षित रूप से नीचे उतर आया।
बाद में युवक को परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस मानवीय व त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों व परिजनों ने दिल से प्रशंसा की।
पुलिस की अपील
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें। असफलता और मानसिक तनाव जैसी परिस्थितियों में बच्चे ऐसे खतरनाक कदम उठा लेते हैं, इसलिए परिवारजन खुलकर बातचीत करें और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करें।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 नीरज रावत – कोतवाली लक्सर
2- का0 महेन्द्र सिंह – कोतवाली लक्सर