रिपोर्ट रजत टंडन
“नो हेलमेट–नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत, अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं!
रुड़की में जिलाधिकारी व एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान, सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम
रुड़की। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश और पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक हरिद्वार के पर्यवेक्षण में यह अभियान रुड़की शहर में प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, एआरटीओ कृष्ण पलड़िया और टीआई संदीप सिंह नेगी ने गणेशपुर स्थित शिखा पेट्रोल पंप से किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने हेलमेट पहनने के महत्व पर जोर देते हुए लोगों से अपील की कि सड़क पर निकलते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
अभियान के तहत स्पष्ट किया गया है कि जो दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के आएगा, उसे किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन (पेट्रोल, डीज़ल या सीएनजी) नहीं मिलेगा।
पुलिस उपाधीक्षक यातायात हरिद्वार ने बताया कि यह पहल रुड़की और हरिद्वार दोनों शहरों में लगातार चलाई जाएगी, ताकि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना बढ़े।
अभियान का उद्देश्य सिर और मस्तिष्क की चोटों को रोकना, सड़क हादसों में कमी लाना और सुरक्षित ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
“आपकी सुरक्षा – आपका हेलमेट”, यही इस मुहिम का संदेश है।