मिठाई कि दुकानों पर फूड डिपार्टमेंट ने की छापेमारी
रिपोर्ट रजनीश सैनी
जनहित इंडिया
खबर लक्सर से है जहां त्योहारों के मद्देनजर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर महिमानंद जोशी एवं सहायक डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र बिष्ट ने मोबाइल टेस्टिंग लैब वैन के साथ लक्सर में कई खाद्य संस्थानों खासतौर पर मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लिए गए। लक्सर कि एक मशहूर दुकान से लिए गए सात खाद्य सामग्रियों में से दो सैंपल मौके पर फेल हो गए। उन्हें सील कर जाँच कर अग्रिम कारवाई के लिए अग्रसारित किया गया । अधिकारियों का कहना है कि दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चला जा रहा है ताकि लोगों को स्वच्छ और मिलावट रहित खाद्य सामग्री मिल सके। खासतौर पर मिठाइयों में मिलावट की ज्यादा शिकायतें आती है। पनीर दूध बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाले खाद्य सामग्रियों पर ज्यादा फोकस है।इन सामग्रियों की सैंपलिंग का काम तेजी से चल रहा है ।