डीएवी स्कूल विवाद में धमाका: शिक्षिका अनुराधा गुप्ता को कोर्ट में पेश होने का आदेश, प्रधानाचार्य की मानहानि का मामला गर्माया।।

डीएवी स्कूल विवाद में धमाका: शिक्षिका अनुराधा गुप्ता को कोर्ट में पेश होने का आदेश, प्रधानाचार्य की मानहानि का मामला गर्माया!

 

रिपोर्ट: दीपक राजपूत

 

हरिद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर का बहुचर्चित विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय हरिद्वार शैलेंद्र कुमार यादव की अदालत ने शिक्षिका अनुराधा गुप्ता को धारा 500 आईपीसी (मानहानि) के तहत 10 दिसंबर 2025 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

 

यह मामला स्कूल के तत्कालीन प्रधानाचार्य पी.सी. पुरोहित द्वारा दायर किया गया था। आरोप है कि अनुराधा गुप्ता ने उनके खिलाफ झूठी शिकायतें और यूट्यूब पर आपत्तिजनक वीडियो प्रकाशित कर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई। अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने अदालत को बताया कि शिक्षिका ने पूर्व में भी कई प्रधानाचार्यों पर निराधार आरोप लगाए, जिनकी जांच में कोई तथ्य नहीं मिला।

 

न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर माना कि शिकायतें झूठी और मानहानिकारक थीं। अब अनुराधा गुप्ता को व्यक्तिगत रूप से पेश होना अनिवार्य होगा।

शिक्षा जगत में यह मामला संस्थानिक अनुशासन और शिक्षक-प्रधानाचार्य संबंधों पर गहरी चोट के रूप में देखा जा रहा है।