अवैध खनन पर जिलाधिकारी का एक्शन — सील तोड़कर चल रहा था क्रेशर, संचालक पर मुकदमा दर्ज।।

रिपोर्ट दिशा शर्मा 

 

 

अवैध खनन पर जिलाधिकारी का एक्शन — सील तोड़कर चल रहा था क्रेशर, संचालक पर मुकदमा दर्ज

 

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवैध खनन और राजस्व हानि के मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक स्टोन क्रेशर संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए जिलाधिकारी ने जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा को टीम सहित छापेमारी के निर्देश दिए।

 

टीम ने ग्राम बाड़ीटीप स्थित मैसर्स अवनि स्टोन क्रेशर पर छापा मारा, जहां पाया गया कि 6 अक्टूबर को सील किए जाने के बावजूद संचालक ने सील तोड़कर क्रेशर को पुनः संचालित कर लिया था। जांच में अवैध खनिज भंडारण भी पाया गया, जिसके बाद संचालक और मालिक के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में एफआईआर दर्ज की गई तथा क्रेशर को दोबारा सील किया गया।

 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन और भंडारण पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी। शासन के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।