रिपोर्ट– रजत टंडन
ज्वालापुर मै नौकरानी ने घर से चुराई लाखों की नगदी व जेवर , पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर खोला राज।।
घर में बुजुर्ग महिला की देखभाल के लिए रखी गई थी नौकरानी, चोरी के बाद रेत मै दबाई नगदी व जेवर की थैली।
हरिद्वार: ज्वालापुर में बीमार व बुजुर्ग महिला की देखभाल के लिए रखी गई थी नौकरानी ने लाखों रुपए की नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया।।
पुलिस ने चंद घंटों मै आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया, उसके कब्जे से करीब रू 8.30 लाख नगद और सोने चांदी के गहने बरामद किए गए हैं।।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ज्वालापुर के चौहान मोहल्ला चौहानन निवासी मनीष चौहान ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनके घर मै बुजुर्ग की देखभाल करने के लिए रखी गई नौकरानी शशि देवी उर्फ छोटी घर मै रखी करीब रू 8.30 लाख नगद, चार जोड़ी चांदी के बिछुए, एक जोड़ी पाजेब, ओर एक सोने की अंगूठी चोरी कर ली है, शिकायत मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी, टीम ने सीसीटीवी फुटेज कंगाले, आस पास पूछताछ की ओर आरोपी तक पहुंच बनाई।
नौकरानी शशि देवी को उसके किराए के मकान(राजागार्डन, जगजीतपुर थाना कनखल) से पकड़ा गया, पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने मौका पाकर चोरी की थी।
तलाशी मै उसके कमरे से रु 2.77 लाख बरामद हुए, जबकि उसकी निशानदेही पर गली मै रेत के नीचे छिपा थैला मिला, जिसमें रु 3.47 लाख नगद व चांदी के बिछुए–पाजेब ओर सोने की अंगूठी बरामद हुई।।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे मै धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई आरोपी की गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया।
।