मेडिकल की आड़ में नशीली दवाइयां बेचने वाले दो गिरफ्तार
रिपोर्ट– जनहित इंडिया
लक्सर। कोतवाली पुलिस ने मेडिकल की आड़ में नशीली दवाइयां की बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से नशीली दवाइयां भी बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार ड्रग्स मुक्त देव भूमि 2025 को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोगों द्वारा मेडिकल संचालक किए जाने की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी की जा रही है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 88 नशीले कैप्सूल उन्हें बेचकर प्राप्त की गई एक हजार रूपये की नगदी एक मोबाइल फोन व दूसरे अपराधी से 80 नशीले कैप्सूल एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना नाम समीर अली पुत्र यूनुस निवासी दौड़बसी नसीरपुर थाना पथरी बताया है। जबकि दूसरे ने अपना नाम आरिफ पुत्र नूर अली निवासी हाजी अली मस्जिद के पास सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर बताया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।