ट्रेक्टर से कुचलकर 4 साल कि बच्ची की हुई मौत
रिपोर्ट रजनीश सैनी
जनहित इंडिया
खबर लक्सर से है जहां लक्सर के बाक्करपुर गांव में आज सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक घटना हुई है । उमेश कुमार की 4 साल की बेटी जो की घर के सामने खेल रही थी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर चलते हुए फोन पर बात कर रहा था जिससे उसे सामने बच्ची दिखाई नहीं दी। बच्ची को सामने देख ट्रैक्टर चालक अचानक संतुलन खो बैठा जिससे मासूम बच्ची उसकी चपेट में आ गई। घटना के बाद गांव और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।