हरिद्वार पुलिस का इकबाल बुलंद — 72 घंटे में बच्चे चोर गिरोह का पर्दाफाश।।

हरिद्वार पुलिस का इकबाल बुलंद — 72 घंटे में बच्चे चोर गिरोह का पर्दाफाश!

सोती मां की गोद से उठा ले गए थे 3 माह का मासूम, ₹4.90 लाख में हुआ था सौदा

 

 

रिपोर्ट दिशा शर्मा 

 

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में थाना कलियर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मात्र 72 घंटे में बच्चा चोरी और खरीद-फरोख्त में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर तीन माह के मासूम को सकुशल बरामद कर लिया।

 

11 अक्टूबर को अमरोहा निवासी जहीर अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कलियर दरगाह के पास दो महिलाओं ने उसकी सोती पत्नी की गोद से बच्चा चुरा लिया। एसएसपी के आदेश पर गठित टीम ने तकनीकी और मैनुअल जांच के आधार पर मेरठ से आरोपी आस मोहम्मद लंगड़ा, उसकी पत्नी शहनाज, सलमा, अंचन, नेहा शर्मा और विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया।

 

पता चला कि शादी के 10 साल बाद भी संतान न होने पर विशाल गुप्ता ने ₹4.90 लाख में बच्चे का सौदा किया था। नेहा शर्मा समेत अन्य आरोपियों ने इस “मासूम डील” से मुनाफा भी कमाया था। पुलिस ने ₹1 लाख नकद बरामद किया और ₹1 लाख की ऑनलाइन रकम फ्रीज की।

 

एसएसपी डोबाल ने कहा — “आमजन अंजान लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, वरना यह भरोसा बहुत भारी पड़ सकता है।”