तेज़ रफ्तार डंपर बना मौत का पहिया! कनखल सतीकुंड के पास व्यक्ति की दर्दनाक मौत, कटारपुर-सिंहद्वार मार्ग पर रफ्तार का कहर जारी
रिपोर्ट रजत टंडन
हरिद्वार। कटारपुर से सिंहद्वार तक के मार्ग पर शाम के समय डंपरों की तेज रफ्तार आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। बुधवार शाम को कनखल स्थित सतीकुंड के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शाम के समय इस मार्ग पर डंपरों की रफ्तार इतनी तेज रहती है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है ताकि आगे किसी की जान न जाए।