अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी डोबाल सख्त — त्योहारों में सतर्कता बरतने व अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित सभागार में सितम्बर माह की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में एसएसपी ने मुख्यालय स्तर से चल रहे अभियानों — कालनेमि, अज्ञात महिला शव शिनाख्त, तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन और ऑपरेशन लगाम — की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही, लंबित विवेचनाओं, हत्या के प्रकरणों व एनडीपीएस एक्ट के मामलों पर विस्तृत चर्चा कर सुधार के निर्देश दिए।
एसएसपी डोबाल ने त्योहारों के मद्देनजर पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए कहा कि धनतेरस और दीपावली के दौरान शहरी क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया जाए। अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर तत्काल कार्रवाई हो, जबकि सीएफओ द्वारा फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच अनिवार्य की जाए। उन्होंने आदेश दिया कि सीमावर्ती थानों पर 24 घंटे चेकिंग जारी रहे, भीड़भाड़ वाले बाजारों से अतिक्रमण हटाया जाए तथा छीना-झपटी रोकने के लिए पुलिस और पीएसी की संयुक्त गश्त बढ़ाई जाए।
एसएसपी ने चेतावनी दी कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा— “त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और जनहित सर्वोपरि हैं, हर थाना प्रभारी जिम्मेदारी से अपने क्षेत्र में सजगता बनाए रखें।”