नितिन हत्याकांड का खुलासा उधारी के पैसे मांगने पर शराब पिलाकर जोड़ में दिया धक्का हुई मौत।
रिपोर्ट रजनीश सैनी
जनहित इंडिया
ख़बर लक्सर से है…लक्सर पुलिस ने टांडा महतोली गाँव के नितिन हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों कवरपाल ओर रजत जो गाव के ही रहने वाले हैं को गिरफ्तार कर लिया है।
लक्सर के टांडा महतौली गाव में 23 वर्षीय नितिन 16 अक्टूबर की शाम को घर से लापता हो गया था । जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लक्सर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। बाद में उसका शव ईट भट्टे के पास स्थित तालाब में मिला.था ।
पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो भट्टे पर लगे सीसीटीवी को खंगाला तो आरोपी नितिन व कवरपाल तालाब की तरफ जाते दिखाई दिए दोनों आरोपीयों को हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ में इन्होनें पूरे मामले का खुलासा कर दिया….पुलिस के मुताबिक तीनों दोस्त थे..इन्होंने तालाब के पास शराब का सेवन किया था फिर इन् दोनों की नितिन से कहा सुनी ओर मारपीट हो गई..इस दोरान इन्होंने ने नितिन को तालाब में धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।