सिडकुल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दिवाली की छुट्टियों में हुई फैक्ट्री चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार!
रिपोर्ट:अरुण कश्यप
जनहित इंडिया,
हरिद्वार ।थाना सिडकुल पुलिस ने दिवाली की छुट्टियों के दौरान खाली पड़ी फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को चोरी के माल सहित 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। चोरी गया माल करीब 5 लाख रुपये का बताया गया है।21 अक्टूबर को सिडकुल स्थित J.R. फार्मास्यूटिकल कंपनी में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर औद्योगिक सामान — अल्युमिनियम डाई, मोटर, गाइड वायर आदि चोरी कर लिया था। मामले की जांच उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट के सुपुर्द की गई।
23 अक्टूबर को पुलिस टीम ने आईएमसी चौक के पास एक ई-रिक्शा को रोककर दो आरोपियों आसिफ व फैजान को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने फरार साथी शाहरुख के साथ मिलकर वारदात कबूल की और माल कबाड़ी राजकुमार (महादेव इंटरप्राइजेज) को बेचने की बात बताई।पुलिस ने चोरी गया औद्योगिक सामान बरामद कर लिया है और फरार आरोपियों व कबाड़ी की तलाश जारी है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, हेड कॉन्स्टेबल देशराज, कॉन्स्टेबल प्रदीप, राजेश कुमार व गजेंद्र आदि शामिल रहे,