वन विभाग टिम ने किया अजगर और सांप का सफल रेसक्यू 

वन विभाग टिम ने किया अजगर और सांप का सफल रेसक्यू 

 

रिपोर्ट रजनीश सैनी 

जनहित इंडिया 

 

खबर लक्सर से है जहां लक्सर के नेहंदपुर गाव में एक विशालकाय अजगर घुस गया था, जिसकी लंबाई लगभग 17 फीट बताई गई है। अजगर के आंगन में घुसने से लोगों में डर फैल गया था। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद इस भारी भरकम अजगर का सफल रेस्क्यू किया। टीम ने उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। यह घटना लोगों के लिए भयाभयपूर्ण थी, लेकिन वन विभाग की कुशल कार्रवाई से अजगर को बिना नुकसान पहुंचाएं सफल रेस्क्यू किया गया।

.वहीं दूसरी तरफ लक्सर के ही इसराईलपूर गाव. में फूल सिंह के घर में एक खतरनाक सांप के निकल आने से हड़कंप मच गया…

ग्रामीणों ने सांप एक्सपर्ट को बुलाया उसने तरकीब से कुछ ही देर में खतरनाक सांप का रेसक्यू कर सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में आम हो रही हैं, खासकर बरसात के बाद जब जलीय और भूमिगत रहने वाले जीव जंतु आबादी क्षेत्र में घुड़ रहे हैं।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है ताकि ऐसे हादसे न हों।