तालाब की भूमि पर चला प्रशासन का डंडा, अवैध ।।अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

तालाब की भूमि पर चला प्रशासन का डंडा, अवैध अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

रिपोर्ट – रजनीश सैनी, जनहित इंडिया

लक्सर के मुंडाखेड़ा कला गांव में प्रशासन ने तालाब की भूमि पर बने कच्चे व पक्के मकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कुल 47 लोगों के खिलाफ राजस्व न्यायालय में धारा 122 बी के अंतर्गत कार्रवाई चल रही थी, जिसमें निर्णय आने के बाद सभी मकान चिन्हित किए गए थे। इनमें से 6 मामलों की सुनवाई जिलाधिकारी के समक्ष लंबित है, जबकि शेष 41 पर शनिवार को जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान ग्रामीणों और प्रशासन के बीच कई बार तीखी नोकझोंक भी हुई। कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने दबंगों के दबाव में निर्दोष लोगों के मकान तोड़ दिए, जबकि असली अतिक्रमणकारियों को छोड़ा गया। लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व सूचना के बावजूद लोगों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया, इसलिए कार्रवाई की गई है। आवश्यकता पड़ने पर यह अभियान रविवार को भी जारी रहेगा।