जन्मदिन के मौके पर फायरिंग में एक बालक घायल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट रजनीश सैनी
जनहित इंडिया
02.10.2025 को गड्डू पुत्र रमेश निवासी ग्राम कलसिया ने खानपुर पुलिस थाने में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28.09.2025 को ग्राम कलसिया में आयोजित जन्मदिन समारोह के दौरान ग्राम के ही रहने वाले विनीत पुत्र नागपाल ने उनके भतीजे विवेक (उम्र 13 वर्ष) को जान से मारने की नियत से गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा घटना को अंजाम देकर विनित मौके से फरार हो गया। थाना खानपुर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर कि सटीक सूचना के आधार पर दिनांक 03.10.2025 को देर सांय आरोपी विनीत पुत्र नेगपाल निवासी ग्राम कलसिया, थाना खानपुर, उम्र 19 वर्ष को ग्राम भोवावाली से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा (देशी तमंचा 12 बोर) सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में शामिल रहे 1. उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी – थानाध्यक्ष खानपुर 2. उ0नि0 बलन्त सिंह 3. हे0कानि0 भीम सिंह 4. का0 सुनील कुमार