आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

 

रिपोर्ट: अरुण कश्यप | 

 

 

हरिद्वार।कनखल क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब मिस्सरपुर के पास स्थित मैंगो फॉर्म के पीछे आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान यशपाल सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी शाहपुर शीतलखेड़ा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर जांच शुरू कर दी।

 

प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कनखल थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

 

ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।