हाइवे लूटकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला वारदात का मास्टरमाइंड।।

हाइवे लूटकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला वारदात का मास्टरमाइंड

 

 

रिपोर्ट दिशा शर्मा 

 

लक्सर/कलियर। हरिद्वार पुलिस ने हाइवे पर हुई लूट की गुत्थी सुलझाते हुए चार नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में पीड़ित का दोस्त भी शामिल है, जिसने ही वारदात की साजिश रची थी। पुलिस ने लूटी गई सोने की चैन, मोबाइल फोन, नकदी और लूट में इस्तेमाल तमंचा बरामद किया है।

 

पुलिस के अनुसार, कृष्णानगर निवासी विशांत सैनी के साथ 30 सितंबर को तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की थी। जांच में सामने आया कि उसका दोस्त सुनील कुमार अपने साथियों अंकुर सैनी, कन्हैया सैनी और मनोज कुमार के साथ वारदात में शामिल था। अंकुर की नौकरी छूटने और महंगे शौक पूरे न होने के कारण उसने लूट की योजना बनाई थी।

 

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपियों को निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के पास से दबोचा। पुलिस फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।